Full width home advertisement

Travel the world

Climb the mountains

Post Page Advertisement [Top]

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। दुनिया में कोरोनावायरस महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है। अमेरिका, भारत, ब्राजील इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। दुनिया के कुल कोरोना केस के आधे से ज्यादा मामले इन्हीं देशों के हैं। अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है। जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। हालांकि सभी देशों में वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। 

पिछले 24 घंटे में दुनिया में 5 लाख 34 हजार 257 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान 10 हजार 699 लोगों की मौत भी हुई। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मौत का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुंच गया है। यहां अब तक 6 लाख 533 लोगों को कोरोना की वजह से जान गंवानी पड़ी है।

वहीं, भारत में बीते 24 घंटे में 2.62 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई। यहां अब तक 2 करोड़ 52 लाख 28 हजार 100 मरीज इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 2 लाख 78 हजार 751 मरीजों की जान जा चुकी है। इसके बाद ब्राजील में 33,631, अर्जेंटीना में 28,680 और अमेरिका में 25,030 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के मुताबिक दुनिया में 16 करोड़ 33 लाख 59 हजार 299 इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 33 लाख 85 हजार 244 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की बात करें, तो यहां भी भारत ही टॉप पर बना हुआ है। बीते दिन भारत में 4,340 लोगों की मौत हुई। इसके बाद ब्राजील में 1,039, कोलंबिया में 509 और अर्जेंटीना में 505 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई।

सीएसएसई के आंकडों के अनुसार 3 मिलियन से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (15,657,391), फ्रांस (5,942,369), तुर्की (5,127,548), रूस (4,892,938), यूके (4,468,570), इटली (4,162,576), स्पेन (3,615,860), जर्मनी (3,608,320), अर्जेंटीना (3,335,965) और कोलंबिया (3,131,410) हैं। कोरोना से मौतों के मामले में ब्राजील 436,537 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (274,390), मैक्सिको (219,089), यूके (127,946), इटली (124,296), रूस (114,263) और फ्रांस (107,973) में 100,000 से ज्यादा लोगों की जान गई है।
 


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus was confirmed among 5 lakh 34 thousand 257 people in the world in the last 24 hours
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3uYCE0T
https://ift.tt/3oqXW50

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]