Full width home advertisement

Travel the world

Climb the mountains

Post Page Advertisement [Top]

काबुल, 12 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में कम से कम 111 तालिबान आतंकवादी मारे गए। आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को जारी मंत्रालय के बयान के हवाले से कहा, सरकारी बलों के हवाई और जमीनी अभियानों की एक श्रृंखला के बाद, पिछले 24 घंटों में वर्दक, कंधार, उरुजगन, जबुल, बडगी, फरयाब, निमरुज, हेलमंद, तखर और बदख्शां प्रांतों में 111 तालिबान लड़ाके मारे गए हैं और 79 अन्य घायल हुए हैं।

बयान में कहा गया है कि बलों ने देश के विभिन्न हिस्सों में 12 विस्फोटक उपकरणों का भी पता लगाया और उन्हें नाकाम कर दिया।

गृह मंत्रालय ने हालांकि यह नहीं बताया कि सुरक्षा बलों में कोई मौत हुई है या नहीं।

1 मई को अफगानिस्तान में अमेरिका और अन्य नाटो सैनिकों की आधिकारिक वापसी के बाद से तालिबान ने प्रांतीय राजधानियों, जिलों, ठिकानों और चौकियों पर हमले तेज कर दिए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में दसियों हजार अफगान विस्थापित हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की वापसी 11 सितंबर तक पूरी होनी है।

एसएस/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
terrorist killed in afganistan
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3pMXH4I
https://ift.tt/3wlJuyj

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]